राज्यपाल ने आखा तीज और परशुराम जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


जयपुर। महा​महिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने आखा तीज और परशुराम जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में पर्व मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ है- जिसका कभी नाश (क्षय) न हो अथवा जो स्थायी रहे। स्थायी वही रह सकता है जो सदा शाश्वत है।


इसी दिन भगवान परशुराम का अवतार हुआ था इसलिए इनकी जयंती भी अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। राज्यपाल ने कहा है कि इस बार इन पर्वों को अपने घरों पर रह कर ही मनाना है। कोरोना वैश्विक महामारी पर जीत पाने के लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना है। सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखनी है और मास्क का उपयोग करना है। मिश्र ने इन पर्वो पर प्रदेश को कोरोना से मुक्ति मिलने और प्रदेश में खुशहाली की कामना की है। 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती