राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर हुई 1935
जयपुर से 737 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 14 की मौत, 52 मरीज हो चुके ठीक...
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस प्रदेश के 26 जिलों में पहुंच चुका है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इसके सौ-सौ से ज्यादा केस हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 1935 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राहत भरी खबर यह भी है कि 344 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में और बढ़ोतरी हुई है। नए मामलों में सर्वाधिक 20 जोधपुर के हैं। अकेले जयपुर से 737 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 14 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 52 मरीज ठीक हो चुके है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रही है। विभिन्न माध्यमों से इसके लिए आमजन को भी लगातार जागरुक किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment