पुनीता शर्मा ने किया निर्भया स्क्वायड टीम का स्वागत


जयपुर। जयपुर कमिशनरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वायड टीम) की तरफ से प्रताप नगर सेक्टर आठ में फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर लोगों ने जगह—जग​ह निर्भया स्क्वायड टीम का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया।


'नारी संगम संगम संस्था' की अध्यक्ष पुनीता शर्मा सहित प्रताप नगर सेक्टर आठ के कॉलोनीवासियो ने टीम के भव्य स्वागत में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर पुनीता शर्मा ने महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वायड) की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना का दुप्पटा व साफा पहनाकर सम्मान किया।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित