प्रधानमंत्री के संबोधन का सभी को बेसब्री से इंतजार


नई दिल्ली। कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल को ही पूरा हो रहा है। फिर भी इस महामारी के गंभीर खतरों को देखते हुए तमाम राज्य लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने के पक्ष में हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के मंगलवार को होने वाले संबोधन का देश को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि एक ओर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकारें लॉकडाउन बढ़ाना चाहती हैं।


कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबले के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के दूसरे चरण और इसके स्वरुप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह दस बजे ऐलान करेंगे। लॉकडाउन के दूसरे चरण का मूल मंत्र 'जान भी जहान भी' होगा प्रधानमंत्री इस आशय का संदेश पहले ही दे चुके हैं। इसीलिए सबकी निगाहें सुबह दस बजे होने वाले पीएम के संबोधन पर लगी हैं।


छूट की संभावना


लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाए जाने के संकतों के बीच सरकार ने कृषि कार्यो के अलावा कुछ सीमित आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दिए जाने के संकेत दिए हैं। सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खासकर उन इलाकों में आर्थिक इंजन की गाड़ी को चलाने की छूट दिए जाने की संभावना है जहां कोरोना का प्रभाव बिल्कुल नहीं है।।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा