लोगों की पहल से दूसरे देशों से भारत की स्थिति ठीक - स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यह बीमारी वैश्विक महामारी बन चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है। देश में अब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं है। फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की वैक्सीन है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हम जी-20 देशों के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम करेंगे। कोरोना से निपटने के लिए हर तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि लोगों की पहल से दूसरे देशों से भारत की स्थिति ठीक है, पहले 3.4 दिन में मरीज दोगुना हो रहे थे, अब 7.5 दिन में मरीज दोगुना हो रहे हैं। पिछले 14 दिनों में 23 राज्यों के 59 जिलों में एक भी केस सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। वहीं पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है ।
Comments
Post a Comment