कोई भी भूखा ना रहे बस इस बात का रखा ध्यान, और जुट गए सेवा में

जरूरतमंदों तक नियमित पहुँच रहा है भोजन...



जयपुर। आज पूरा भारत कोरोना जैसी महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है इसमें लॉक डाउन के चलते सभी लोग आज घरों में कैद हैं। ऐसे में देश एक हिस्सा जो गरीब आबादी के रूप में भारत में निवास करता है इस लोक डाउन के कारण भूखमरी की समस्या से भी जूझ रहा है।


वर्तमान में जहां गरीब परिवारों को समय पर खाना व राशन की सामग्री आवश्यकता है वहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर समस्या का समाधान करने में लगी। ऐसे में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना रहे बस इस बात को ध्यान में रख कर पांच मित्रों की एक एक मंडली जुट गई समाज सेवा में। पिछले महिने की 24 तारीख से भोजन के पैकैट तैयार करवा​कर जरुरतमंद लोंगो में  वितरित करने लगे, जो निरंतर आज भी जारी है।


पांच मित्रों में अमित गुप्ता, रोहित रावत पंडित, कृष्ण कुमार शर्मा, मनोज शर्मा और हिमांशु घीया ने समाजसेवा की जिम्मेदारी को ब—खूबी निभाया। 


जानकारी अनुसार दस हजार पैकेट प्रतिदिन पुलिस स्टेशन, बीएलओ और कच्ची बस्तियों में वितरित किए जा रहें हैं ।



सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आज पांचों मित्रों के पास पहुँच कर प्रो​​त्साहित किया। जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने में मदद की। सांगा मैरिज गार्डन कहा कि ये जो मानव कल्याण का कार्य आप सब कर रहे हैं ये अविश्वसनीय है। आपके इस कार्य को सदैव याद रखा जायेगा साथ ही समाज में दूसरे लोग इससे प्रेरणा लेकर संकट की घडी में आगे आएंगे और मदद करेंगे।


 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती