जेट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अभ्यर्थी 23 मई तक कर सकेंगे आवेदन
जयपुर। लॉक डाउन के मध्यनजर कृषि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)- 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 23 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश की सभी कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चार वर्षीय बीएससी (एजी) में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रेल से बढ़ाकर अब 23 मई कर दी गई है। इसके साथ ही विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि, जो 28 अप्रेल थी, उसे बढ़ाकर अब 26 मई कर दिया गया है। ऑनलाइन प्रवेश फार्म में संशोधन के साथ फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल थी, उसे बढ़ाकर 28 मई कर दी गई है।
कटारिया ने बताया कि लॉक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्र सहित छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे, उनकी सुविधा के लिए ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय कोटा की ओर से कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment