डॉ.शर्मा ने पांच हजार हर्बल सोप और खाद्य सामग्री के 1500 पैकिट वितरण के लिए किए रवाना


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने सोमवार को अपने राजकीय निवास से हैनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसायटी एवं सनराइज अग्रीलैंड डवेलपमेंट एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पांच हजार हर्बल सोप के पैकेट्स वितरण के लिए रवाना किए। डॉ.शर्मा को मेडिशनल प्लांट बोर्ड के सदस्य अतुल गुप्ता एवं सोसायटी की संगीता गौड़  ने बताया कि इस हर्बल सोप किटाणु नाशक तरीके से बनाया गया है। इस सामग्री को जरूरत मंदो को उपलब्ध कराया जा रहा है।


 


डॉ.शर्मा ने अपने राजकीय निवास से दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण समाचार पत्र की ओर से 1500 खाद्य सामग्री के पैकेट्स वितरण के लिए रवाना किए। डॉ.शर्मा को दैनिक सांय ज्योति दर्पण समाचार पत्र के संस्थापक संपादक बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सामग्री के 1500 पैकेट्स जरूरत मंदो को उपलब्ध कराई जा रही है। इस सामग्री में आटा, दाल, मसाला, तेल, साबुन आदि आवश्यक सामग्री रखी गई है। इस दौरान निदेशक अजय शर्मा और पदमाकर शर्मा भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित