दिल्ली सरकार भी पत्रकारों का करवाएगी कोरोना टेस्ट 


नई दिल्ली। मुंबई में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्टों के बाद अब दिल्ली में भी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट होगा।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार भी अब मीडिया कर्मियों की जांच कराएगी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल से एक यूजर ने ट्वीट कर  यह मांग की थी कि दिल्ली में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट हो। इसपर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया और कहा कि सरकार ऐसा जरूर करवाएगी।


इस बीच, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  और ‘इंडिया टीवी’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने न केवल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में पत्रकारों के काम की तारीफ की है, बल्कि उन सभी पत्रकारों को मदद करने का आश्वासन भी दिया, जो अन्य चैनलों में काम करते हैं। रजत शर्मा ने ट्विटर पर एक के बाद एक दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में पत्रकारों के काम की तारीफ करते हुए उनसे सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने लिखा,‘मुम्बई में मीडिया के करीब पचास साथी कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। इनमें ज्यादातर बहादुर रिपोर्टर और कैमरामैन हैं, जो अपनी जान पर खेल कर आप तक खबरें पहुंचाते हैं। इन सबके जज्बे को सलाम। साथ ही मेरा निवेदन है अपना खयाल रखें। सावधानी बरतें।'


वहीं इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन सभी पत्रकारों को मदद करने का आश्वासन भी दिया, जो अन्य चैनलों में काम करते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा,‘हमारे साथी मुंबई के बहादुर रिपोर्टर और कैमरापर्सन जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, आप चाहे किसी भी चैनल में काम करते हों, अगर आपको कोई परेशानी आती है तो मुझे मैसेज भेजिए मैं आप की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।' गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंबई में आयोजित एक स्पेशल कैंप में 171 मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया था, जिसमें करीब 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 


सभी फील्ड में काम कर रहे फोटोग्राफर्स, विडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स हैं। अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही क्वारंटीन में भेजा गया है। वहीं कई अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पॉजिटिव पाए गए अधिकतर पत्रकारों में शुरू में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। 


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित