अदृश्य-आक्रामक कोविड -19 से सेना लड़ने को तैयार - महानिदेशक

शौर्य दिवस पर बोले सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी...



नई दिल्ली। देश में कोरोनो वायरस महामारी के रूप में "अदृश्य और आक्रामक दुश्मन से लड़ने" के लिए सीआरपीएफ पूरी तरह से तैयारी है। सीआरपीएफ के 'वीरता दिवस' के अवसर पर सेना के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी ने अपने सैनिकों को कहा कि उन्हें इन कठिन समय के दौरान देश की सेवा करने के लिए मजबूत और फिट रहना चाहिए।


उन्होंने कहा, "आज, पूरे देश को कोविड -19 के कारण कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। मुझे खुशी है कि अपने आप को कठिन होने के नाते, आप सभी ने लोगों को अदृश्य और आक्रामक दुश्मन से लड़ने में मदद करने के लिए कमर कस ली है।"


डीजी ने कहा कि वायरल के प्रकोप के मद्देनजर वीरता दिवस से संबंधित सभी कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे हैं। हालांकि हम अपने विचारों और लोकाचार में इस दिन की गरिमा को बनाए रखते हैं।" वीरता दिवस के बारे में बात करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि गुजरात के सरदार पोस्ट में 9 अप्रैल,1965 को पाकिस्तानी सेना की पूरी ब्रिगेड के लिए सीआरपीएफ के नायकों की केवल दो कंपनियां ही काफी कठिन साबित हुई थीं। उन्होंने कहा कि "हम हैं और हमेशा मातृभूमि के लिए उनकी वीरता और बलिदान पर गर्व करेंगे।" वीरता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि कार्रवाई में मारे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इस दिन अपनी असाधारण बहादुरी, देशभक्ति और बलिदान के साथ "स्वर्णिम इतिहास" लिखा। उन्होंने ट्विटर पर संदेश में शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि भी दी।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा