राज्यपाल स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार 22 मार्च को किसी भी आगुन्तक से नहीं मिलेंगे। राज्यपाल राजभवन में अपने निवास पर ही रहेंगे।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किये गए जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। राज्यपाल रविवार को सायं 5 बजे राजभवन में अपने निवास के मुख्य भवन के द्वार पर आयेंगे। मिश्र अपने निवास के द्वार पर खड़े होकर थाली बजायेंगे और कोरोना वायरस से बचाव में जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे।
मिश्र अपने राजकीय निवास पर रहकर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे जागरुकता कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश दे रहे हैं। मिश्र का प्रयास है कि राज्य में कोरोना वायरस ना फैले तथा लोगों में इस वायरस से बचाव के लिए जागरुकता आये।
Comments
Post a Comment