Posts

Showing posts from February, 2020

खेल बजट में 50 करोड़ की बढ़ोतरी, लेकिन प्रोत्साहन राशि में 37% तो साई के बजट में 19% की कटौती

Image
खेल डेस्क.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल बजट में पिछले साल के मुकाबले 50 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है। लेकिन खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में 37%, तो भारतीय खेल प्राधिकरण यानी साई के बजट में 19 फीसदी की कटौती की है। पिछले वित्त वर्ष में खिलाड़ियों को इंसेंटिव देने के लिए 111 करोड़ का बजट था, जिसे अब घटाकर 70 करोड़ किया गया है। साई के बजट में भी कटौती की कैंची चली है। पिछले बजट में इसके लिए 615 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 500 करोड़ है।   खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2826.92 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776.92 करोड़ रुपए था। हालांकि, खेलो इंडिया के बजट में सरकार ने भारी इजाफा किया है। पिछले वित्त वर्ष में जहां इसके लिए 578 करोड़ रुपए रखे गए थे। वहीं, 2020-21 के लिए इसे बढ़ाकर 890 करोड़ किया गया है यानी 312 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इसे पूरा करने के लिए ओलिंपिक साल होने के बावजूद कई दूसरे मदों में कटौती की गई है।    एनएसएफ के...

सोफिया केनिन पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतीं, मुगुरुजा को हराया; सेरेना को पीछे कर अमेरिका की नंबर-1 प्लेयर बनीं

Image
खेल डेस्क.  अमेरिका की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन्स सिंगल्स का टाइटल जीत गईं। सोफिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन 2008 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं। पिछली बार जब रूस की मारिया शारापोवा चैम्पियन बनीं थी, तब उनकी उम्र 20 साल थी। केनिन इस जीत के साथ ही डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहली बार टॉप-10 में पहुंच गईं। वे 15वें से सीधे सातवें स्थान पर पहुंचीं। रैंकिंग में अमेरिकी की वे टॉप खिलाड़ी हैं। उन्होंने सेरेना विलियम्सन (अब 10वीं रैंक) को पीछे छोड़ दिया। केनिन ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली 18वीं अमेरिकी खिलाड़ी केनिन अमेरिका के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वालीं 18वीं खिलाड़ी बनीं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे यह टूर्नामेंट पसंद है। सबका शुक्रिया। अगले साल जरूर आने की कोशिश करूंगी। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का शुक्रिया। अपनी टीम, पिता को हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। मेरी ...