Posts

Showing posts from January, 2020

माउंट आबू में पारा माइनस 2 तो फतेहपुर में 3 डिग्री दर्ज किया गया, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी

Image
जयपुर.  राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है। शनिवार- रविवार की रात माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री से लुढ़ककर माइनस 2 पर चला गया। वहीं, सीकर के फतेहपुर में भी पारा  3.9 डिग्री से लुढ़ककर 3 डिग्री पर पहुंच गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री से मामूली बढ़त के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार सुबह फतेहपुर सहित शेखावाटी के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। अजमेर में भी सर्दी से थोड़ी राहत मिली अजमेर में पारा 7.8 डिग्री से बढ़कर 9.0 डिग्री पर चला गया। सीकर में तापमान 6.0 डिग्री से गिरकर 2.5 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। वहीं सोमवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी एक और पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है। हालांकि इसका असर राजस्थान पर हाल फिलहाल नहीं पड़ने वाला।। प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। बीती रात कहां- कितना रहा तापमान अजमेर 9.0 डिग्री सेल्सियस वनस्थली 8.5 डिग्री सेल्सियस अलवर 4.8 डिग्री सेल्सियस जयपुर 10.6 डिग्री सेल्सियस पिलानी 4.5 डिग्री सेल्सियस सीकर 2.5 डिग्री सेल्सियस कोटा 8.8 डि...