Posts

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

Image
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। सांगानेर रामनवमी के अवसर पर प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। समित के रवीन्द्र शर्मा ने बताया की रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा का भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नाराणिया एवं सांगानेर विधानसभा प्रभारी श्रीप्रकाश तिवाड़ी ने पोस्टर विमोचन का विमोचन किया। राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण, कभी तो दीनदयाल के भनक पड़ेगी कान' राम जी की चौपाई का उच्चारण करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे परिवार सहित शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान श्री रामनवमी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं। रामनवमी भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है।  यह रहेगा यात्रा का मार्ग यह शोभा यात्रा दहलावाह बालाजी से रवाना होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड, मेन टोंक रोड होती हुई सांगानेर थाने से त्रिपोलिया...

गुप्त वृंदावन धाम द्वारा रामनवमी पर पहली बार होगा राज्यस्तरीय गीता प्रतियोगिता का आयोजन

Image
पचास हजार से अधिक विद्यार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन जयपुर। राजस्थान सरकार और हरे कृष्ण मूवमेंट, गुप्त वृंदावन धाम के संयुक्त प्रयास से इस रामनवमी पर एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। पहली बार पूरे राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए राज्यस्तरीय भगवद गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के कार्यक्रम संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर के कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को न केवल राज्य स्तर पर सम्मान और प्रमाण पत्र मिलेगा, बल्कि 1 लाख 50 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,100 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2,100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे विजेताओं का सम्मान सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हर छात्र तक गीता का संदेश पहुंचा...

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

Image
14 मार्च को मंदिर में बड़ी धूम धाम  से मनाया जाएगा गौर पूर्णिमा महोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्णा मार्ग स्थित गुप्त वृन्दावन धाम में गौर पूर्णिमा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस अवसर पर श्री श्रीकृष्ण बलराम भक्तों के साथ फूलों की होली खेलेंगे जिसे लेकर अभी से भक्तों में जोरदार उत्साह बना हुआ है।  उल्लेखनीय है कि गौर पूर्णिमा पर गौडीय वैष्णव सम्प्रदाय के नए वर्ष का शुभारम्भ होता है क्योंकि ये महान पर्व होता है श्री चैतन्य महाप्रभु (जो भगवान् कृष्ण के अवतार हैं) के आविर्भाव का।  गौर पूर्णिमा पर गुप्त वृन्दावन धाम में श्री श्रीकृष्ण बलराम का दिव्य अलौकिक पोशाक एवं फूल बंगले के साथ भव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्री श्री गौर निताई की सुन्दर पालकी के साथ भक्त हरिनाम संकीर्तन पर झूमेंगे। होली के त्यौहार का सीधा सम्बन्ध भगवान् कृष्ण और ब्रज की किशोरी राधारानी से है। ऐसा माना जाता है की श्री कृष्ण ने ग्वालों के संग मिलकर होली खेलने की प्रथा शुरू की थी। गौर पूर्णिमा के महोत्सव के लिए गुप्त वृन्दावन धाम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आगामी 14 मार्च को ये उत्सव मंदिर में...

साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं- मिश्रा

Image
कलमकार मंच की तीन किताबों का विमोचन... जयपुर। कलमकार मंच और पिंकसिटी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, वरिष्ठ साहित्यकार फारुक आफरीदी, आलोचक राजाराम भादू, शायर लोकेश कुमार सिंह साहिल, पत्रकार एवं साहित्यकार त्रिभुवन, पत्रकार विनोद भारद्वाज और कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजेश शर्मा की किताब मंथरा, अनिल सक्सेना ‘ललकार’ की किताब राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन और कवि सुन्दर बेवफ़ा की किताब एहसास का वरिष्ठ पत्रकारों व साहित्यकारों की मौजूदगी में विमोचन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने मीडिया सेंटर, में आयोजित इस समारोह में कहा कि साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं, लेकिन वर्तमान में युवा पत्रकारों का साहित्य के प्रति रूझान कम देखने को मिलता है। मिश्रा और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने क्लब महासचिव योगेन्द्र शर्मा पंचौली को क्लब लाईब्रेरी के लिए मंच की ओर से प्रकाशित किताबें भेंट की। अपनी किताब मंथरा के लोकार्पण पर राजेश शर्मा ने कहा ...

बेटियों की शिक्षा, दीक्षा व सुरक्षा के लिए एकजुट हो सर्व समाज - आचार्य योगी मनीष

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कलश पोथी यात्रा नवाचार की घोषणा... आचार्य योगी मनीष महिला का मां बनना वरदान स्वरूप होता है और एक मां को सर्वाधिक प्रिय होती है उसकी संताने, उनकी शिक्षा ओर दीक्षा के साथ साथ वर्तमान परिपेक्ष्य में एक मां का अपनी बेटि की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति दायित्व एवं चिंतन अधिक बढ़ कर चिंता का रूप ले चुका है और कारण है विकृत मानसिकता के कुछ चंद पुरुष जो कोई भी हो सकते है। यदा कदा जब मैं अखबार पढ़ता हूं तो बेटियों के देह एवं मानसिक शोषण, हत्या एवं आत्महत्या के समाचारों को पढ़ कर दिल दहल जाता है, आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर भी एक खबर में अपने ही शहर जयपुर के एक पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने एवं मां द्वारा पुलिस रिपोर्ट के समाचार पढ़ हतप्रभ हो यही विचार आया कि क्या महिला दिवस की शुभकामनाएं देना कोई आयोजन कर देना ही काफी है ?  बिल्कुल नही। "सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के तहत नवाचार" हम आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों माताओं, बहनों के मंगलमय जीवन हेतु प्रतिबद्धता के साथ जयपुर के सभी समाजों...

साईं आश्रय ट्रस्ट के चिकित्सा शिविर का लगभग 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित साईं आश्रय ट्रस्ट परिसर में युवा शक्ति सेवा संस्थान और ऋषब हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार शिविर में अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा सभी मौसमी बीमारियों का नि:शुल्क चेकअप किया गया। साथ ही शिविर में जांच कराने आए जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। लगभग 200 से अधिक लोगों ने शिविर में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी जे के अरोड़ा और श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने युवा शक्ति सेवा संस्थान और डॉक्टर्स टीम को मानवता के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'पहला सुख निरोगी काया' को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच, परामर्श और जरूरत होने पर उचित दवा का सेवन करना आवश्यक है। शरीर से स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। शिविर की सफलता में सतीश पालीवाल, मानवेन्द्र सिंह सहित साईं आश्रय ट्रस्ट के अन्य सहयोगियों ने भी अपना योगदान ...

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री साईं आश्रय ट्रस्ट के शिक्षालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निराश्रित बच्चों के साथ मां सरस्वती की विशेष आरती पूजा की गई। इसके साथ ही सभी को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री जे के अरोड़ा और श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के चंगुल में आकर अधिकतर बच्चे अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं जिससे दूर रहने की जरूरत है। सही  दिशा में आगे बढ़ने के लिए किताबों से जुड़कर रहने की जरूरत है। समय को ध्यान में रखते हुए बच्चे कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ अगर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे आने वाले दिनों में बड़ी सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडित मनीष शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वैष्णव एवं रिचा कश्यप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।