सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। सांगानेर रामनवमी के अवसर पर प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। समित के रवीन्द्र शर्मा ने बताया की रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा का भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नाराणिया एवं सांगानेर विधानसभा प्रभारी श्रीप्रकाश तिवाड़ी ने पोस्टर विमोचन का विमोचन किया। राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण, कभी तो दीनदयाल के भनक पड़ेगी कान' राम जी की चौपाई का उच्चारण करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे परिवार सहित शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान श्री रामनवमी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं। रामनवमी भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह रहेगा यात्रा का मार्ग यह शोभा यात्रा दहलावाह बालाजी से रवाना होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड, मेन टोंक रोड होती हुई सांगानेर थाने से त्रिपोलिया...