पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनाया के कार्यों को सराहा, उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

जयपुर। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर एवं बचपन से ही समाज सेवा में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाली इनाया खान ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों एवं जनजागृति कार्यों की एक पुस्तिका का विमोचन करवाया पूर्व मुख्यमंत्री ने विमोचन करते समय बुक में छपे स्मृति छाया चित्र देखकर इनाया द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इनाया द्वारा पिछले 10 सालों में बेटियों की शिक्षा पर, रक्तदान, अंगदान, गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना, वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देना, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर लोगों को प्रोत्साहित करना सहित बहुत सारे सामाजिक कार्यों में निरंतर कार्य किया जा रहा है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के लिए स्पेशल डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी किया। इन सभी कार्यों के चलते महिला एवं बाल विकास द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इनाया को पूर्व मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय इंदिरा शक्ति अवार्ड, जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कारों सहित अनेकों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वा...